Get App

Bihar Election 2025: 'जंगलराज को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे'; पीएम मोदी ने 'महागठबंधन' को बताया 'लठबंधन'

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के जरिए बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं और युवाओं से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में ‘जंगलराज’ को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे, चाहे विपक्ष अपने कुकर्मों को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले।

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 7:48 PM
Bihar Election 2025: 'जंगलराज को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे'; पीएम मोदी ने 'महागठबंधन' को बताया 'लठबंधन'
Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने कहा कि 14 नवंबर को बिहार में NDA की सत्ता में वापसी के साथ एक नया युग शुरू होगा

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (23 अक्तूबर) को कहा कि बिहार में 'जंगलराज' पर अगले 100 साल तक चर्चा होगी। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष अपने कुकृत्यों को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले, जनता उसे माफ नहीं करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, "बिहार में 'जंगलराज' को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे, चाहें विपक्ष अपने कुकर्मों को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले।" पीएम मोदी ने कहा कि 14 नवंबर को बिहार में NDA की सत्ता में वापसी के साथ एक नया युग शुरू होगा।

तेजस्वी यादव को बिहार चुनाव के लिए 'महागठबंधन' का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बीच RJD-कांग्रेस गठबंधन पर पीएम ने निशाना साधा। PM मोदी ने कहा कि विपक्षी महागठबंधन 'गठबंधन' नहीं, बल्कि 'लठबंधन' (अपराधियों का गठबंधन) हैउन्होंने कहा कि दिल्ली और बिहार के इसके सभी नेता जमानत पर बाहर हैं।

बीजेपी कार्यकर्ताओं से की ये अपील

पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि बुजुर्ग लोग युवाओं को 'जंगलराज' के दौरान हुए अत्याचारों के बारे में जानकारी दें। पीएम मोदी का इशारा उस समय की ओर था जब बिहार में RJD प्रमुख लालू प्रसाद मुख्यमंत्री थे

'जंगलराज को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे'

ऑडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'मेरा बूथ सबसे मजबूत: युवा संवाद' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में 'जंगलराज' को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे। विपक्ष अपनी करतूतों को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले, जनता उसे माफ नहीं करेगी।

पीएम मोदी ने कहा, "मैं बिहार के सभी युवाओं से कहूंगा कि वे हर बूथ पर युवाओं को इकट्ठा करें और उस क्षेत्र के बुजुर्गों को बुलाकर 'जंगलराज' की पुरानी कहानियां सबको बताएं।" उन्होंने एक BJP कार्यकर्ता से बातचीत करते हुए कहा कि देश में विकास का एक 'महायज्ञ' चल रहा है। केंद्र और बिहार में स्थिर सरकार के कारण चौतरफा काम हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें