Get App

UPSC NDA 2 Result: कब जारी होगा यूपीएससी एनडीए 2 का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

UPSC NDA 2 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही NDA 2 का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद एग्जाम में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 11:49 PM
UPSC NDA 2 Result: कब जारी होगा यूपीएससी एनडीए 2 का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
एग्जाम का आयोजन 14 सितंबर को किया गया था

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी एग्जाम 2025 के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी करेगा। एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार को इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सेना, नौसेना और वायु सेना में कुल 402 पदों पर भर्ती की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद एग्जाम में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

इस एग्जाम का आयोजन 14 सितंबर को किया गया था। वहीं पिछले साल के पैटर्न को देखते हुए, यूपीएससी आमतौर पर परीक्षा के करीब दो हफ्ते बाद एनडीए और नौसेना अकादमी का परिणाम घोषित करता है। ऐसे में उम्मीदवारों को उम्मीद है कि रिजल्ट अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है।

कब हुआ था एग्जाम

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में होगा, उन्हें पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), खड़कवासला (पुणे) में ट्रेनिंग दिया जाएगा। यह परीक्षा 14 सितंबर को हुई थी, जिसमें गणित और जनरल एबिलीटी के दो पेपर शामिल थे। उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट से प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें