संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी एग्जाम 2025 के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी करेगा। एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार को इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सेना, नौसेना और वायु सेना में कुल 402 पदों पर भर्ती की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद एग्जाम में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।