टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर ने 30 सितंबर यानी आज अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड और रियलिटी स्टार मिलिंद चंदवानी के साथ शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर शादी कर ली। यह शादी नेशनल टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगी, जो उनके फैंस और दर्शकों को एक अनूठा अनुभव देगी। शादी की तैयारियां कुछ दिनों से जोरों पर थीं, जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत समारोह शामिल थे, जिनकी झलकियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। मेहंदी समारोह में मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा भी अमेरिका से खास तौर पर पहुंचीं, जिन्होंने अविका और मिलिंद के हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रची।