Get App

Avika Gor Wedding: टीवी सेट पर ठाठ-बाट के साथ अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने लिए सात फेरे, पहली झलक आई सामने

Avika Gor Wedding: अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने 30 सितंबर को टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर शादी की, जिसमें दोनों ने बारात स्कूटी पर लेकर आकर सात फेरे लिए।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 6:18 PM
Avika Gor Wedding: टीवी सेट पर ठाठ-बाट के साथ अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने लिए सात फेरे, पहली झलक आई सामने

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर ने 30 सितंबर यानी आज अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड और रियलिटी स्टार मिलिंद चंदवानी के साथ शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर शादी कर ली। यह शादी नेशनल टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगी, जो उनके फैंस और दर्शकों को एक अनूठा अनुभव देगी। शादी की तैयारियां कुछ दिनों से जोरों पर थीं, जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत समारोह शामिल थे, जिनकी झलकियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। मेहंदी समारोह में मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा भी अमेरिका से खास तौर पर पहुंचीं, जिन्होंने अविका और मिलिंद के हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रची।

मिलिंद चंदवानी ने बारात स्कूटी पर लेकर आने का अनोखा तरीका अपनाया, जो सोशल मीडिया का हिट रहा। कपल ने साथ में सात फेरे लिए और दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी खूब क्यूट और खूबसूरत लग रही थी। अविका ने पारंपरिक लाल लहंगा पहना था, जबकि मिलिंद ने पीच कलर की शेरवानी व पगड़ी से अपनी शान बढ़ाई। फंक्शन में अविका ने अपने मंगेतर के ससुराल वालों के नाम भी मेहंदी में लिखाए, जो एक प्यारा एहसास था और सबकी खूब तारीफ हुई। दोनों के फैंस ने सोशल मीडिया पर इस शादी को बेहद खास और प्यारा माना।

मिलिंद चंदवानी इंजीनियर और आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए कर चुके हैं, साथ ही वह बच्चों की शिक्षा के लिए एक एनजीओ भी चलाते हैं। दोनों की मुलाकात 2020 में हुई थी, और पांच साल की डेटिंग के बाद जून 2025 में सगाई की गई। अविका और मिलिंद की यह शादी न केवल उनके लिए, बल्कि शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के दर्शकों के लिए भी एक यादगार अवसर है। शादी का यह खास एपिसोड अक्टूबर की शुरुआत में टेलीकास्ट होगा, जिससे फैंस को यह मिलन देखने को मिलेगा। कई सेलेब्स भी इस जश्न का हिस्सा बने और कार्यक्रम को और भी शानदार बनाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें