Credit Cards

Teacher Recruitment 2025: इस राज्य में 13,421 प्राइमरी टीचर की होगी भर्ती, जानें नोटिफिकेशन, सैलरी और लास्ट डेट समेत सबकुछ

West Bengal Teacher Recruitment 2025: पश्चिम बंगाल सरकार दुर्गा पूजा उत्सव के बाद जल्द ही बड़े लेवल पर प्राइमरी टीचर की भर्ती शुरू करेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुल 13,421 खाली पड़े प्राइमरी टीचर के पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तारीख और अन्य सभी डिटेल्स के साथ जल्द ही नोटिफिकेशन जारी की जाएगी

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 10:40 PM
Story continues below Advertisement
Teacher Recruitment 2025: केवल वही उम्मीदवार प्राइमरी टीचर वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिन्होंने TET पास की हो

West Bengal Teacher Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और वह भी प्राइमरी टीचर की तो यह खबर आपके सपने को साकार कर सकता है। सरकारी टीचर भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य भर में 13,421 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है। सरकार दुर्गा पूजा के ठीक बाद टीचरों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की आधिकारिक तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।

सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, केवल वही उम्मीदवार प्राइमरी टीचर वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिन्होंने पश्चिम बंगाल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (WB TET) पास की हो या उसके समकक्ष योग्यता प्राप्त की है।

राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि आवेदन से लेकर चयन प्रक्रिया तक की पूरी जानकारी सहित डिटेल्स नोटिफिकेशन दुर्गा पूजा के तुरंत बाद जारी की जाएगी।


टीचर भर्ती की बड़ी बातें

  • सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, केवल वे उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र होंगे जिन्होंने पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा (WB TET) पास की है या समकक्ष योग्यता रखते हों।
  • शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही कमी को दूर करने के लिए प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में इन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। राज्य में इस भर्ती की लंबे समय से मांग थी। अब यह फैसला उम्मीदवारों के लिए राहत भरा साबित होगा।
  • यह घोषणा 24 सितंबर को टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) 2023 के रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद की गई है। इसमें 2,73,147 उम्मीदवारों में से केवल 6,754 (2.47%) ही पास हुए हैं। TET 2022 पास करने वाले कुछ उम्मीदवारों ने हाल ही में विरोध-प्रदर्शन किया था।
  • उन्होंने आरोप लगाया कि प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में लगभग 50,000 टीचर के पद खाली हैं। इस विरोध-प्रदर्शन के बाद अब मंत्री ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड जल्द ही सभी मौजूदा भर्तियों को शामिल करते हुए एक डिटेल्स नोटिफिकेशन जारी करेगा।
  • मंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा के तुरंत बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नई भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी।
  • अप्लाई करते समय अभ्यर्थियों को जिला प्राथमिक विद्यालय परिषद (DPSC) या प्राथमिक विद्यालय परिषद (PSC) के लिए अपनी प्राथमिकताएं भरनी होंगी। डिटेल्स जानकारी और आवेदन संबंधी तारीख जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Police SI Bharti 2025: बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती शुरू! 1,799 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें- सभी डिटेल्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।