UPPSC RO ARO Mains Exam: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए ये अच्छी खबर हो सकती है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) मुख्य परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। आरओ/एआरओ के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 है।
27 जुलाई को हुई थी प्री परीक्षा
आरओ/एआरओ के 419 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 को किया गया था और इसका परीक्षा 16 सितंबर को जारी किया गया था। प्री परीक्षा में करीब 74,555 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। अब ये परीक्षार्थी मेन्स परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं।
पदानुसार प्री परीक्षा में इतने उम्मीदवार रहे सफल
7 नवंबर को 5 बजे तक ऑफलाइन जमा करें फॉर्म
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, फॉर्म की हार्ड कॉपी जरूरी दस्तावेजों के साथ यूपीपीएससी के पते पर डाक से भेजना जरूरी है। पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ "पूर्व सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (परीक्षा अनुभाग 4), 10 कस्तूरबा गांधी मार्ग, प्रयागराज, पिन कोड नंबर 211018" पर 7 नवंबर को शाम 5:00 बजे तक स्वयं पंजीकृत डाक से जमा करना होगा।