BEL JOBS 2025:रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (EAT) और टेक्नीशियन के कुल 162 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 15 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और इसकी लास्ट डेट 4 नवंबर 2025 है। खास बात ये है कि इन पदों पर फ्रेशर अभ्यर्थी भी आवेदन करने के पात्र हैं। भारत सरकार की नवरत्न कंपनी द्वारा घोषित इस भर्ती प्रक्रिया के तहत किसी तरह का अनुभव नहीं मांगा गया है। यानी इन पदों पर फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास आईटीआई या इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना जरूरी है।
आयुसीमा : इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 अक्टूबर 2025 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार उम्र की ऊपरी सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया : बीइएल की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 90,000 रुपये तक हर महीने वेतन दिया जाएगा। इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी की सैलरी 24,500-90,000 रुपये तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी। जबकि, टेक्नीशियन को 21,500-82,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
बीईएल द्वारा घोषित की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए किसी तरह का अनुभव जरूरी नहीं है। यानी इस प्रक्रिया में वो युवा भी हिस्सा ले सकते हैं, जिनकी पूढ़ाई पूरी हो चुकी है और वो फ्रेशर हैं। इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से 03 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
टेक्नीशियन के लिए 10वीं पास, आईटीआई और 1 साल की अप्रेंटिसशिप पूरी कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उम्मीदवारों को कर्नाटक एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पद पर उम्मीदवारों को 06 महीने ट्रेनिंग दी जाएगी, इस दौरान उन्हें 24,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आवेदन फॉर्म भरने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 590 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों को एप्लिकेशन फीस में छूट दी गई है।