IB Vacancy 2025: सरकारी नौकरी, वो भी गृह मंत्रालय में, भला कौन चूकना चाहेगा। आप भी अगर ऐसे ही किसी मौके का इंतजार कर रहे हैं, तो इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती के लिए आवेदन कर दीजिए। गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूराने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/टेक पदों के लिए भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 258 पदों पर नियुक्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन आज अधिसूचना जारी होने के बाद से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर ही है। आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें, क्योंकि इसमें पात्रता नियम और योग्यता के साथ ही वेतन सहित अन्य जानकारियां दी गई हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को गृह मंत्रालय की वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा। ये उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो तकनीकी फील्ड में देश की सुरक्षा से जुड़े काम करना चाहते हैं। ये भर्तियां खास तौर पर कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से संबंधित डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों के लिए है।
भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें
शैक्षिक योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको GATE 2023, 2024 या 2025 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (GATE कोड: EC) या कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (GATE कोड: CS) में न्यूनतम पासिंग मार्क होने चाहिए। इसके अलावा आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से इलेक्ट्रॉनिक्स,इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन,इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन,इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स,इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी,कंप्यूटर साइंस,कंप्यूटर इंजीनियरिंग,कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक होना जरूरी है या फिर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस,फिजिक्स (इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ),इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, कंप्यूटर एप्लिकेशन्स में परास्नातक डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए 16 नवंबर 2025 तक आपकी उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट की विस्तृत जानकारी अधिसूचना में दी गई है।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये की फीस लगेगी वहीं SC,ST,महिलाएं और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन फ्री है।
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन के बाद आपको लेवल-7 पे मैट्रिक्स के हिसाब से 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक वेतन मिलेगा।