Get App

UPPSC PCS Prelims Admit Card 2025: 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

UPPSC PCS Prelims Admit Card 2025: पीसीएस परीक्ष के लिए फॉर्म भरने वाले छात्र बेसब्री से एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। ये परीक्षाएं 12 अक्टूबर से होनी हैं। खबरों की मानें तो एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी हो सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 6:05 PM
UPPSC PCS Prelims Admit Card 2025: 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
इस परीक्षा के तहत पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 के 210 पदों पर भर्ती की जाएगी।

UPPSC PCS Prelims Admit Card 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा देने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (UPPSC) पीसीएस परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से किया जाएगा। खबर है कि इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते हैं।

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपनी जन्मतिथि और ओटीआर नंबर की जरूरत होगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट आकार की फोटो और एक आईडी प्रूफ की मूल प्रति और फोटोकॉपी लेकर जाना होगा। बता दें, 12 अक्टूबर से आयोजित होने वाली परीक्षा के तहत पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 के 210 पदों पर भर्ती की जाएगी।

छह लाख से ज्यादा ने किया है आवेदन

पीसीएस 2025 की परीक्षा के लिए 6,26,387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा के लिए राज्य के सभी 12 जिलों में 1435 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल 22 दिसंबर को पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा 75 जिलों के 1331 केंद्रों पर कराई गई थी। लेकिन, इस बार अभ्यर्थियों की संख्या तकरीबन 50 हजार बढ़ने के कारण 104 केंद्र बढ़ाए गए हैं।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। यह परीक्षा 400 अंकों की होगी। पहली पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी, इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग भी होगी, इसलिए बहुत संभल कर जवाब दें। इसमें दो अनिवार्य सवाल होंगे, जिनकी परीक्षा दो पालियों में होगी। इसमें 150 प्रश्न होंगे व दूसरी पाली में सीसैट की परीक्षा होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

पीसीएस की मेंस परीक्षा 1500 अंकों की होगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें