संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी एग्जाम 2025 के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी करेगा। एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार को इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सेना, नौसेना और वायु सेना में कुल 402 पदों पर भर्ती की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद एग्जाम में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
इस एग्जाम का आयोजन 14 सितंबर को किया गया था। वहीं पिछले साल के पैटर्न को देखते हुए, यूपीएससी आमतौर पर परीक्षा के करीब दो हफ्ते बाद एनडीए और नौसेना अकादमी का परिणाम घोषित करता है। ऐसे में उम्मीदवारों को उम्मीद है कि रिजल्ट अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है।
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में होगा, उन्हें पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), खड़कवासला (पुणे) में ट्रेनिंग दिया जाएगा। यह परीक्षा 14 सितंबर को हुई थी, जिसमें गणित और जनरल एबिलीटी के दो पेपर शामिल थे। उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट से प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
SSB इंटरव्यू में उम्मीदवार की डिसीजन मेकिंग स्किल, पर्सनालिटी टेस्ट, लीडरशिप एबिलिटी और साइकोलॉजिकल फिटनेस को परखा जाता है। भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रिटेन एग्जाम, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा।
स्टेप 1: सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: "What's New" सेक्शन में जाकर NDA 2 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपके स्किन पर रिजल्ट पीडीएफ खुल जाएगी।
स्टेप 4: पीडीएफ में पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए होंगे, इसमें अपना रोल नंबर खोजें।
स्टेप 5: अगर आप रिटेन एग्जाम पास कर चुके हैं और SSB इंटरव्यू के लिए सेलेक्टेड हैं।