NWR Apprentice 2025: अगर आप रेलवे में नौकरी करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 2162 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। ये भर्ती अजमेर, बीकानेर, जयपुर और जोधपुर डिवीजन में कई पदों के लिए निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार इसमें 3 अक्टूबर 2025 से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2025 रात 11:55 बजे तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
क्या है आवेदन करने की योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं में कम से कम 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है। इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी से जारी राष्ट्रीय ट्रेड सर्टिफिकेट (NCT) होना चाहिए। चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जो 10वीं और आईटीआई में मिले अंकों को जोड़कर बनाई जाएगी। यह लिस्ट डिवीजन, ट्रेड और कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग जारी की जाएगी। अगर दो उम्मीदवारों के अंक बराबर होते हैं तो प्राथमिकता अधिक उम्र वाले को दी जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षण के तहत एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और विकलांग (PwBD) उम्मीदवारों को 10 साल की आयु में छूट मिलेगी। इसमें आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है, हालांकि एससी/एसटी, PwBD उम्मीदवारों और महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कैसे करें रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर 'अपरेंटिस 04/2025' सेक्शन में उपलब्ध 'ऑनलाइन/ई-आवेदन' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद इसमें अपना जरूरी डाक्युमेंट अपलोड करें।
स्टेप 4: इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क भरकर फॉर्म सबमिट करेंगे।
स्टेप 5: भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।