Get App

Gold Price Today: नए शिखर पर सोना, ₹1.16 लाख तक पहुंचा भाव; जानिए गोल्ड में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के 5 बड़े कारण

Gold Price Today: सोने की कीमत मंगलवार, 30 सितंबर को MCX पर 1,16,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। पिछले 12 महीनों में गोल्ड का रेट 37% बढ़ा है। वहीं, इस दौरान निफ्टी ने 4.65% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। जानिए सोने के दाम में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के 5 बड़े कारण।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 5:42 PM
Gold Price Today: नए शिखर पर सोना, ₹1.16 लाख तक पहुंचा भाव; जानिए गोल्ड में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के 5 बड़े कारण
Gold Price Today: अमेरिकी सरकार के शटडाउन की आशंका ने सोने की कीमतों को नई ऊंचाई दी है।

Gold Price Today: एक ओर जहां शेयर बाजार लगातार हिचकोले खा रहा है, वहीं गोल्ड की कीमत सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है। मंगलवार, 30 सितंबर को MCX पर सोना 1.21% उछलकर 1,16,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में दिसंबर डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स 1.14% चढ़कर 3,899.15 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ताजा रिपोर्ट बताती है कि पिछले 12 महीनों में सोना 37% और इस साल अब तक 31% महंगा हो चुका है। अगर निफ्टी 50 इंडेक्स से तुलना करें, तो इसने पिछले 12 महीने में 4.65% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल निफ्टी में सिर्फ 3.66% की तेजी आई है। आइए जानते हैं कि वे कौन-से 5 बड़े कारण हैं, जो हर गोल्ड प्राइस को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं।

रुपये की कमजोरी और त्योहारों का असर

भारतीय रुपये की कमजोरी ने इंपोर्टेड गोल्ड को और महंगा बना दिया है। दूसरी ओर, देश में त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू हो गया है। दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों पर सोने की मांग हमेशा चरम पर रहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें