Gold Price Today: एक ओर जहां शेयर बाजार लगातार हिचकोले खा रहा है, वहीं गोल्ड की कीमत सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है। मंगलवार, 30 सितंबर को MCX पर सोना 1.21% उछलकर 1,16,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में दिसंबर डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स 1.14% चढ़कर 3,899.15 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।