Get App

Nifty Outlook: 30 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: सोमवार, 29 सितंबर को निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अब बाजार की नजर RBI पॉलिसी, ऑटो सेल्स और तिमाही नतीजों पर रहेगी। एक्सपर्ट से जानिए कि मंगलवार, 30 सितंबर को निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल क्या रहेंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 10:17 PM
Nifty Outlook: 30 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
एक्सपर्ट के मुताबिक, निफ्टी इस समय लगभग 24,500-24,400 के महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के करीब है।

Nifty Outlook: सोमवार का ट्रेडिंग सेशन ऐसे लग रहा था, जैसे एक्सपायरी डे आ गया हो, लेकिन ऐसा नहीं था। मंगलवार की एक्सपायरी से पहले निफ्टी में बड़ी हलचल दिखी। लेकिन, इंडेक्स न तो शुक्रवार के हाई को पार कर पाया और न ही शुक्रवार के इंट्राडे लो 24,629 के ऊपर टिक पाया। निफ्टी में दिन के हाई से 170 पॉइंट की गिरावट देखने को मिली। इंट्राडे लो से 30 पॉइंट की मामूली रिकवरी ने निफ्टी को 24,600 के स्तर से ऊपर बंद होने में मदद की।

बाजार के लिए आने वाले ट्रिगर्स

बाजार फिलहाल सतर्क है। इस हफ्ते के दूसरे हिस्से में कई ट्रिगर हैं। इनमें RBI की मॉनेटरी पॉलिसी और ऑटो सेल्स की रिपोर्ट अहम रहेंगी, जो बुधवार को आएंगी। कंपनियां तिमाही नतीजे भी जारी करना शुरू करेंगी। इसमें TCS का अपडेट 9 अक्टूबर को आएगा।

HUL ने शुक्रवार को जो अपडेट दी, उससे डर है कि इसका असर FMCG सेक्टर पर भी पड़े। सोमवार को HUL का स्टॉक इंट्राडे लो से रिकवरी कर गया, लेकिन अभी भी कमजोर रहा, भले ही GST रेशनलाइजेशन के पॉजिटिव संकेत मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें