Nifty Outlook: सोमवार का ट्रेडिंग सेशन ऐसे लग रहा था, जैसे एक्सपायरी डे आ गया हो, लेकिन ऐसा नहीं था। मंगलवार की एक्सपायरी से पहले निफ्टी में बड़ी हलचल दिखी। लेकिन, इंडेक्स न तो शुक्रवार के हाई को पार कर पाया और न ही शुक्रवार के इंट्राडे लो 24,629 के ऊपर टिक पाया। निफ्टी में दिन के हाई से 170 पॉइंट की गिरावट देखने को मिली। इंट्राडे लो से 30 पॉइंट की मामूली रिकवरी ने निफ्टी को 24,600 के स्तर से ऊपर बंद होने में मदद की।