Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market Today : रूस की रिफाइनरी पर अमेरिकी प्रतिबंध से कच्चे तेल में उबाल आ गया है। इसके भाव 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। CIPLA, अमेरिकी फार्मा कंपनी Eli Lilly की वजन घटाने और टाइप-2 Diabetes की दवा बेचेगी। नए ब्रांड के तहत दोनों दवाओं की बिक्री के लिए करार हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 9:53 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : पिछले पांच सत्रों में नेट बॉयर बने रहने के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 23 अक्टूबर को 1165 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची

Market view : भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं। कैश में FIIs की हल्की बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन वायदा में जोरदार खरीदारी रही है। FIIs का लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो करीब 24 फीसदी पर पहुंच गया है। गिफ्ट निफ्टी में भी हल्की बढ़त है। एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। आज आने वाले रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले US मार्केट में कल खरीदारी दिखी थी। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

क्रूड में उबाल, सोने की चमक बढ़ी

रूस की रिफाइनरी पर अमेरिकी प्रतिबंध से कच्चे तेल में उबाल आ गया है। इसके भाव 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। ब्रेंट 65 डॉलर के पार दिख रहा है। वहीं जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से कल सोना 2 फीसदी चढ़ा था।

डिफेंस को 79000 करोड़ रुपए का बूस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें