Stocks to Watch: शेयर बाजार में इस हफ्ते कम से कम 4 कंपनियों के शेयर अपने कॉरपोरेट एक्शन के चलते फोकस में रहने वाले हैं। इनमें इंगरसोल-रैंड (Ingersoll-Rand), HDFC AMC लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) और थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies) के स्टॉक शामिल हैं। इंगरसोल-रैंड और PFC ने जहां इस हफ्ते अपने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट रखा है। वहीं HDFC AMC और थायरोकेयर टेक्नोलॉजी के शेयर अपने बोनस इश्यू के चलते फोकस में रहेंगे।
