Get App

इन 4 शेयरों में इस हफ्ते दिखेगा बड़ा एक्शन, डिविडेंड और बोनस का मिलेगा डबल फायदा

Stocks to Watch: शेयर बाजार में इस हफ्ते कम से कम 4 कंपनियों के शेयर अपने कॉरपोरेट एक्शन के चलते फोकस में रहने वाले हैं। इनमें इंगरसोल-रैंड (Ingersoll-Rand), HDFC AMC लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) और थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies) के स्टॉक शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 10:26 AM
इन 4 शेयरों में इस हफ्ते दिखेगा बड़ा एक्शन, डिविडेंड और बोनस का मिलेगा डबल फायदा
Stocks to Watch: HDFC AMC ने लिस्ट होने के बाद पहली बार बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है

Stocks to Watch: शेयर बाजार में इस हफ्ते कम से कम 4 कंपनियों के शेयर अपने कॉरपोरेट एक्शन के चलते फोकस में रहने वाले हैं। इनमें इंगरसोल-रैंड (Ingersoll-Rand), HDFC AMC लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) और थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies) के स्टॉक शामिल हैं। इंगरसोल-रैंड और PFC ने जहां इस हफ्ते अपने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट रखा है। वहीं HDFC AMC और थायरोकेयर टेक्नोलॉजी के शेयर अपने बोनस इश्यू के चलते फोकस में रहेंगे।

1. इंगरसोल-रैंड (Ingersoll-Rand)

कंपनी ने अपनी तिमाही नतीजों के साथ हर शेयर पर 55 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार 25 नवंबर तय की गई है। नवंबर 2022 से अब तक कंपनी हर शेयर पर लगभग 250 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है। हालांकि इसके शेयरों में पिछले एक साल में करीब 16 फीसदी की गिरावट आई है।

2. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC)

भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 के लिए 3.65 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट बुधवार 26 नवंबर रखा गया है। कंपनी 6 दिसंबर से पहले निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान कर देगी। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 17.7 फीसदी की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें