CG Power Share Price: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर आज मार्केट खुलते ही यानी शुरुआती कारोबार में धड़ाम हो गए और बिकवाली की आंधी में 2% से अधिक टूट गए। यह दबाव इसलिए आया क्योंकि कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि इसकी एक यूनिट को ₹600 करोड़ का जो बड़ा ऑर्डर मिला था, वह कैंसल हो गया। इससे निवेशक घबरा उठे और धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। निवेशक इतने दबाव में हैं कि निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और शेयर अब भी काफी दबाव में हैं। फिलहाल बीएसई पर यह 1.26% की गिरावट के साथ ₹701.00 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.18% गिरकर ₹694.50 तक आ गया था।
