Get App

CG Power के शेयर धड़ाम, ₹600 करोड़ का यह बड़ा ऑर्डर कैंसल तो आई बिकवाली की आंधी

CG Power Share Price: आज मार्केट खुलते ही सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर धड़ाम हो गए। बिकवाली की यह आंधी ₹600 करोड़ के एक बड़े ऑर्डर के कैंसल होने के चलते आई। जानिए कंपनी का कौन-सा ऑर्डर कैंसल हुआ है और इसके कैंसल होने की वजह क्या है और जानिए एक साल में इसके शेयरों की चाल कैसी रही?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 10:25 AM
CG Power के शेयर धड़ाम, ₹600 करोड़ का यह बड़ा ऑर्डर कैंसल तो आई बिकवाली की आंधी
CG Power ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी भेजी थी कि इसकी एक यूनिट को कवच सिस्टम का जो ऑर्डर मिला था, वह रद्द हो गया है।

CG Power Share Price: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर आज मार्केट खुलते ही यानी शुरुआती कारोबार में धड़ाम हो गए और बिकवाली की आंधी में 2% से अधिक टूट गए। यह दबाव इसलिए आया क्योंकि कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि इसकी एक यूनिट को ₹600 करोड़ का जो बड़ा ऑर्डर मिला था, वह कैंसल हो गया। इससे निवेशक घबरा उठे और धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। निवेशक इतने दबाव में हैं कि निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और शेयर अब भी काफी दबाव में हैं। फिलहाल बीएसई पर यह 1.26% की गिरावट के साथ ₹701.00 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.18% गिरकर ₹694.50 तक आ गया था।

CG Power का कौन-सा ऑर्डर हुआ कैंसल और क्यों?

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी भेजी थी कि इसकी एक यूनिट को कवच सिस्टम का जो ऑर्डर मिला था, वह रद्द हो गया है। भेजी गई जानकारी के मुताबिक सीजी पावर की जीजी ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से नवंबर 2024 में डेवलपमेंटल कैटेगरी के तहत लोको कवच सिस्टम्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर करीब ₹600 करोड़ का था और अब यह रद्द हो गया है। इस ऑर्डर के तहत कवच इक्विपमेंट की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल था और इसमें सीजी पावर को 11 साल तक सालाना मेंटेनेंस का काम भी मिला था।

इनकी डिलीवरी 12 महीने के भीतर होनी थी। हालांकि यह प्रोडक्ट डेवलपमेंट, इंडिपेंडेंट सेफ्टी एसेसमेंट (ISA), आरडीएसओ अप्रूवल और वर्जन 4.0 स्पेसिफेकशंस कं साथ फुल कंप्लॉयंस पर निर्भर था। इसमें से आईएसए और आरडीएसओ अप्रूवल एक्टिविटीज फाइनल स्टेज में थे। कंपनी का कहना है कि अप्रूवल के इन टाइमलाइंस के चलते सप्लाई समय पर नहीं शुरू हो सकती थी तो ऑर्डर कैंसल हो गया। हालांकि कंपनी का कहना है कि जीजी ट्रॉनिक्स डेवलपमेंटल कैटेगरी के तहत आने वाले टेंडर्स में अभी भी हिस्सा ले सकेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें