Get App

Shyam Metalics के शेयर के लिए जेफरीज ने शुरू किया कवरेज, 27% उछाल की दिख रही गुंजाइश

Shyam Metalics and Energy Share Price: कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.59 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह देश के टॉप 3 स्टेनलेस स्टील प्रोड्यूसर्स में से एक है। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 135.61 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 4:24 PM
Shyam Metalics के शेयर के लिए जेफरीज ने शुरू किया कवरेज, 27% उछाल की दिख रही गुंजाइश
जेफरीज ने कहा है कि श्याम मेटलिक्स का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आयरन और स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1,050 रुपये प्रति शेयर का प्राइस टारगेट दिया है। यह शुक्रवार, 21 नवंबर को शेयर के बंद भाव से 27 प्रतिशत ज्यादा है। जेफरीज ने कहा है कि श्याम मेटलिक्स भविष्य में मजबूत ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है। यह देश के टॉप 3 स्टेनलेस स्टील प्रोड्यूसर्स में से एक है।

जेफरीज के मुताबिक, कंपनी के वॉल्यूम में अच्छी बढ़ोतरी और बढ़ती कैपेसिटी से अगले कुछ सालों में इसकी अर्निंग्स प्रति शेयर और EBITDA ग्रोथ दोनों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। कार्बन स्टील और स्पेशिएलिटी एलॉय में कंपनी का प्रोडक्ट मिक्स काफी डायवर्सिफाइड है। साथ ही नेट कैश बैलेंस शीट भी हेल्दी है। इनके चलते कंपनी भविष्य के निवेश को फंड करने के लिए मजबूत स्थिति में है।

जेफरीज को स्टॉक की वैल्यूएशन लग रही आकर्षक  

जेफरीज को श्याम मेटलिक्स के स्टॉक की वैल्यूएशन FY27E EV/EBITDA के लगभग 10x पर आकर्षक लग रही है। ऐसी प्राइसिंग से पता चलता है कि ग्रोथ होने पर शेयर में बढ़त की संभावना है। इससे यह शेयर मेटल और एलॉय सेक्टर में निवेश के लिए एक अच्छा कैंडिडेट बन जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें