Get App

Commodity call : सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट,जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई

Commodity call : डॉलर इंडेक्स, दुनिया की दूसरी अहम करेंसीज की तुलना में लगातार तीसरे सत्र में बढ़ता नजर आया। जिससे दूसरी करेंसीज के होल्डरों के लिए सोना महंगा हो गया है। इस बीच चांदी की कीमतों में गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 10:25 AM
Commodity call : सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट,जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई
Silver Price : चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। हाजिर चांदी 0.6 फीसदी घटकर 48.62 डॉलर प्रति औंस पर दिख रही है

Gold price : अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों के आने से पहले शुक्रवार 24 अक्तूबर को एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 123,552 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। इसी एमसीएक्स चांदी दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 147,052 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास दिख रही है।

इसी तरह,ग्लोबल बाजार में भी सोने की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट आई है। इसम दस हफ्ते में पहली बार वीकली गिरावट देखने को मिली है। एक्सपर्टस का कहना है कि इसका कारण डॉलर में मजबूती तथा ट्रेडरों द्वारा आज बाद में आने वाली अमेरिकी मंगाई की रिपोर्ट से पहले पोजीशनों का किया जाने वाला एडजस्टमेंट है।

डॉलर इंडेक्स, दुनिया की दूसरी अहम करेंसीज की तुलना में लगातार तीसरे सत्र में बढ़ता नजर आया। जिससे दूसरी करेंसीज के होल्डरों के लिए सोना महंगा हो गया है। इस बीच चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। हाजिर चांदी 0.6 फीसदी घटकर 48.62 डॉलर प्रति औंस पर दिख रही है।

कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें