वैश्विक बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में और गिरावट आई। इसकी प्रमुख वजह डॉलर में आई मजबूती और प्रॉफिट बुकिंग है। रॉयटर्स के मुताबिक, सोने का हाजिर भाव 0.2% गिरकर 4,118.68 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर डिलीवरी के लिए यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.3% गिरकर 4,133.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। लगातार 9 सप्ताह तेजी देखने के बाद सोना अब साप्ताहिक गिरावट की ओर बढ़ रहा है। इस सप्ताह अब तक यह 3% लुढ़क चुका है। नया ऑल टाइम हाई क्रिएट करने के बाद सोना लगातार चौथे दिन टूटा है। इस सप्ताह की शुरुआत में कीमत 4381.52 डॉलर प्रति औंस के नए पीक पर पहुंच गई थी।
