Get App

HUL Share Price: ब्रोकरेज ने इस कारण घटाया टारगेट प्राइस, शेयर धड़ाम, 4% की तेज गिरावट से निवेशकों में हड़कंप

HUL Share Price: देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के सितंबर तिमाही के कारोबार नतीजे के ऐलान के बाद आज शेयर टूट गए। कारोबारी नतीजे के बाद कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस घटा दिया है। चेक करें ओवरऑल स्थिति

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 4:44 PM
HUL Share Price: ब्रोकरेज ने इस कारण घटाया टारगेट प्राइस, शेयर धड़ाम, 4% की तेज गिरावट से निवेशकों में हड़कंप
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने HUL का टारगेट प्राइस ₹2,900 से घटाकर ₹2,850 कर दिया है।

HUL Share Price: सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के अगले दिन आज देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी एचयूएल के शेयर धड़ाम हो गए। सुस्त वॉल्यूम ग्रोथ पर इसके शेयर दबाव में हैं और कुछ ब्रोकरेज फर्मों की तरफ से टारगेट प्राइस में कटौती ने भी इस पर दबाव बनाया। आज बीएसई पर यह 3.20% की गिरावट के साथ ₹2517.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.83% फिसलकर ₹2475.20 के भाव तक आ गया था। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 44 एनालिस्ट्स में से 33 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है तो नौ ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।

HUL पर क्या कहना है ब्रोकरेज फर्मों का?

Goldman Sachs

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एचयूएल का टारगेट प्राइस ₹2,900 से घटाकर ₹2,850 कर दिया है। हालांकि गोल्डमैन ने नियर-टर्म मार्जिन दबाव और उम्मीद से अधिक सुस्त रिकवरी के बावजूद इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सितंबर तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ पर जीएसटी बदलाव से जुड़ी चुनौतियों का असर पड़ा और अब साल की दूसरी छमाही में धीरे-धीरे सुधार होगा, लेकिन यह पहले की अपेक्षा धीमी गति से होगा। नए सीईओ ने इस बात पर जोर दिया कि वॉल्यूम आधारित रेवेन्यू ग्रोथ कंपनी की टॉप प्रॉयोरिटी है।

Macquarie

सब समाचार

+ और भी पढ़ें