HUL Share Price: सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के अगले दिन आज देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी एचयूएल के शेयर धड़ाम हो गए। सुस्त वॉल्यूम ग्रोथ पर इसके शेयर दबाव में हैं और कुछ ब्रोकरेज फर्मों की तरफ से टारगेट प्राइस में कटौती ने भी इस पर दबाव बनाया। आज बीएसई पर यह 3.20% की गिरावट के साथ ₹2517.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.83% फिसलकर ₹2475.20 के भाव तक आ गया था। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 44 एनालिस्ट्स में से 33 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है तो नौ ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।
