HUL Q2 Results: देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी एचयूएल के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 मिली-जुली रही। सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3% से अधिक उछलकर ₹2694 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी की सेल्स भी बढ़ी है लेकिन ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी को झटका लगा। कारोबारी नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया जिसकी रिकॉर्ड डेट फिक्स हो गई है। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.33% की बढ़त के साथ ₹2600.75 (HUL Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.90% उछलकर ₹2667.55 पर पहुंच गया था।
HUL Q2 Results: खास बातें
सितंबर 2025 तिमाही में एचयूएल का कंसालिडेटेड लेवल पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3.82% उछलकर ₹2694 करोड़ पर पहुंच गया। इसे ₹184 करोड़ के एकमुश्त गेन से सपोर्ट मिला। इस दौरान कंपनी की टोटल सेल्स करीब 2% बढ़कर ₹16,061 करोड़ पर पहुंच गई। हालांकि ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी को झटका लगा और ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.69% फिसलकर ₹3,729 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 90 बीपीएस यानी 0.90 पर्सेंटेज प्वाइंट्स गिरकर 23.2% पर आ गया। कंपनी ने कारोबारी नतीजे के साथ अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बोर्ड ने ₹1 की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹19 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है जिसकी रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर फिक्स की गई है।
बता दें कि देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी एचयूएल ने कारोबारी नतीजे जारी किए। मार्केट की नजर जीएसटी में कटौती के बाद डिमांड में रिकवरी और कंपनी की सीएमडी प्रिया नायर के पहली तिमाही के परफॉरमेंस पर थी। जीएसटी दरों में कटौती के चलते कंपनी का 40% पोर्टफोलियो अब 18% के टैक्स स्लैब से 5% के टैक्स स्लैब में आ गया है। एचयूएल ने पहले ही कहा था कि अक्टूबर में इसका असर दिखने की संभावना है लेकिन नवंबर से अच्छी रिकवरी दिख सकती है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एचयूएल के शेयर 4 मार्च 2025 को ₹2136.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह छह ही महीने में 30% से अधिक उछलकर 4 सितंबर 2025 को ₹2779.70 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।