Credit Cards

Tata Motors Demerger: डीमैट खाते में पहुंचे टाटा मोटर्स CV के शेयर, जानें कब होगी BSE-NSE पर लिस्टिंग

Tata Motors CV Listing Date: टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद बनी नई कंपनी TML कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) ने अपने शेयरधारकों को लिस्टिंग को लेकर अहम जानकारी दी है। कंपनी ने ईमेल के जरिए शेयरधारकों को बताया कि डीमर्जर प्रक्रिया के बाद कुल 3,68,23,31,373 शेयर योग्य शेयरधारकों को आवंटित किए जा चुके हैं।

अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 10:50 AM
Story continues below Advertisement
Tata Motors CV Listing Date: कंपनी ने बताया कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 3.68 अरब पूरी तरह से इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं

Tata Motors CV Listing Date: टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद बनी नई कंपनी TML कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) ने अपने शेयरधारकों को लिस्टिंग को लेकर अहम जानकारी दी है। कंपनी ने ईमेल के जरिए शेयरधारकों को बताया कि डीमर्जर प्रक्रिया के बाद कुल 3,68,23,31,373 शेयर योग्य शेयरधारकों को आवंटित किए जा चुके हैं।

टाटा मोटर्स का डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हुआ था। इसके तहत कंपनी के पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को दो अलग-अलग कंपनियों में बांट दिया गया है। पहली कंपनी का नाम टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड (TMPVL) और दूसरी कंपनी का नाम टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) रखा गया है। इस प्रक्रिया के तहत टाटा मोटर्स के शेयरधारों को 1:1 के अनुपात में दोनों कंपनियों के शेयर दिए गए हैं।

इसका मतलब है कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड (TMPVL) के सभी शेयरधारकों हर 1 शेयर पर TML कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के भी एक शेयर दिए गए हैं।


शेयरों के बारे में

कंपनी ने बताया कि बोर्ड की समिति ने 15 अक्टूबर 2025 को योग्य निवेशकों को कुल 3.68 अरब पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर जारी किए हैं। इन शेयरों का फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है।

फेस वैल्यू: ₹2 प्रति शेयर

आवंटन रेशियो: 1:1

रिकॉर्ड डेट: 14 अक्टूबर 2025

ISIN नंबर: INE1TAE01010

लिस्टिंग में लग सकते हैं 45 से 60 दिन

कंपनी ने कहा है कि TMLCV के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों एक्सचेजों पर की जाएगी। फिलहाल शेयरों को निवेशकों के डीमैट खातों में क्रेडिट कर दिया गया है, लेकिन ये "फ्रोजन" रहेंगे यानी इनमें ट्रेडिंग तब तक संभव नहीं होगी जब तक एक्सचेंजों से लिस्टिंग और ट्रेडिंग की इजाजत नहीं मिल जाती।

कंपनी ने अपने ईमेल में कहा, “लिस्टिंग की प्रक्रिया आमतौर पर आवश्यक आवेदन जमा करने की तारीख से 45 से 60 दिनों का समय लेती है। सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेज शेयरधारकों को ईमेल के जरिए और कंपनी की वेबसाइट पर साझा किए जाएंगे।”

इसका मतलब है कि TMLCV के शेयर दिसंबर 2025 के मध्य तक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

टाटा मोटर्स के शेयरों में क्या आया बदलाव?

टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद 14 अक्टूबर 2025 को एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड (TMPVL) के शेयर प्राइस डिस्कवरी के बाद एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए। इसके तहत टाटा मोटर्स का शेयर 660.90 रुपये से घटकर 399 रुपये पर आ गया, जो अब टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड (TMPVL) के शेयरों का भाव है। इसका मतलब है कि टाटा मोटर्स के शेयोंर की कीमत में लगभग 260 रुपये का एडजस्टमेंट हुआ।

फिलहाल टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड के शेयर करीब 406 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। निवेशकों की नजरें TML कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) की लिस्टिंग पर टिकी हैं। जैसे ही स्टॉक एक्सचेंजों से मंजूरी मिल जाएगी, TMLCV के शेयर ट्रेडिंग के लिए खुल जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Tata Group Stocks: इन 5 वजहों से 25% तक चढ़ सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, नोमुरा ने लगाया दांव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।