Market trend : US फेड की तरफ से डबल क्रिसमस गिफ्ट मिला है। इसने दरों में 0.25 फीसदी की कटौती के साथ साथ क्वांटिटेटिव ईजिंग की भी वापसी की है। इस साल तीसरी बार दरें घटाईं गई हैं। फेड ने सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए हर महीने 40 अरब डॉलर के ट्रेजरी बिल खरीदने का भी एलान किया है। फंडिंग लागत कम करने और लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। हालांकि आगे रेट कट की रफ्तार घटने के संकेत दिए गए हैं।
