Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : फेडरल रिजर्व के ब्याज घटाने और पॉजिटिव कमेंट्री से अमेरिकी बाजारों में जोश देखने को मिला है। डाओ जोंस कल करीब 500 अंक उछला, नैस्डैक और S&P में भी रौनक रही एशिया में भी रौनक देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी में भी करीब 80 प्वाइंट की बढ़त है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 9:56 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 82 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 50,075.00 के आसपास दिख रहा है

Market trend : US फेड की तरफ से डबल क्रिसमस गिफ्ट मिला है। इसने दरों में 0.25 फीसदी की कटौती के साथ साथ क्वांटिटेटिव ईजिंग की भी वापसी की है। इस साल तीसरी बार दरें घटाईं गई हैं। फेड ने सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए हर महीने 40 अरब डॉलर के ट्रेजरी बिल खरीदने का भी एलान किया है। फंडिंग लागत कम करने और लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। हालांकि आगे रेट कट की रफ्तार घटने के संकेत दिए गए हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

बाजार के लिए अच्छे संकेत

फेडरल रिजर्व के ब्याज घटाने और पॉजिटिव कमेंट्री से अमेरिकी बाजारों में जोश देखने को मिला है। डाओ जोंस कल करीब 500 अंक उछला, नैस्डैक और S&P में भी रौनक रही एशिया में भी रौनक देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी में भी करीब 80 प्वाइंट की बढ़त है। हालांकि FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें