Trading plan : बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी ने 50 DEMA से सपोर्ट लिया है और 100 प्वाइंट से ज्यादा उछलकर 25900 के करीब नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी भी दिन के निचले स्तरों से 550 अंक सुधरा है। मिडकैप-स्मॉलकैप में भी जोरदार खरीदारी है। हालांकि इंट्रा डे में रुपए में करीब 50 पैसे की गिरावट रही और ये रिकॉर्ड लो पर पहुंचा।
