Shakti Pumps shares: शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 11 दिसंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 14 फीसदी तक उछलकर 627.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी को मिले एक बड़े ऑर्डर की खबर के बाद आई। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 444 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है।
