Delhi BJP New Office: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (29 सितंबर) को राष्ट्रीय राजधानी में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य सीनियर नेता भी मौजूद थे। यह उद्घाटन नवरात्रि के दौरान सप्तमी के शुभ अवसर पर किया गया। यह दफ्तर दिल्ली बीजेपी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।