बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नज़दीक आते ही राज्य की राजनीति और गरमा गई है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) और नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोप की यह जंग अब खुलेआम मीडिया के सामने जारी है। प्रशांत किशोर ने सोमवार (29 सितंबर) पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान JDU मंत्री अशोक चौधरी को सीधा अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि सात दिनों के अंदर मानहानि का नोटिस वापस ले, नहीं तो वे 500 करोड़ रुपये की संपत्ति का और नया खुलासा करेंगे।