Get App

IND vs PAK Final: नहीं सुधरे पाकिस्तानी...हारिस रऊफ-शाहीन ने भारतीय राष्ट्र गान का किया अपमान!

IND vs PAK Final: दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 फाइनल की शुरुआत ही विवादों और ड्रामे से घिरी रही। सबसे पहले टॉस का नज़ारा बिल्कुल अलग था। इस बार रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू लिया, जबकि पाकिस्तान की ओर से कप्तान सलमान अली आगा से बातचीत का जिम्मा वकार यूनिस ने संभाला

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 10:57 PM
IND vs PAK Final: नहीं सुधरे पाकिस्तानी...हारिस रऊफ-शाहीन ने भारतीय राष्ट्र गान का किया अपमान!
इस बार का एशिया कप अबतक काफी विवादों वाला रहा है और फाइनल में भी इसका काफी असर देखनो को मिल रहा है।

इस बार का एशिया कप अबतक काफी विवादों वाला रहा है और फाइनल में भी इसका काफी असर देखनो को मिल रहा है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ इस बार सुर्खियों में आ गए। हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी ने फाइनल में भारतीय राष्ट्र गान का अपमान कर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

 शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने शर्मनाक हरकत

मैच शुरू होने से ठीक पहले दोनों टीमें मैदान पर राष्ट्रगान समारोह के लिए लाइन में खड़ी थीं। सबसे पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजा और फिर भारत का। प्रोटोकॉल के अनुसार, इस दौरान सभी खिलाड़ियों को सावधान मुद्रा में खड़ा रहना चाहिए था। भारत और पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी ऐसा करते दिखे, लेकिन कैमरों ने शाहीन और हारिस को भारत का राष्ट्रगान बजते समय आराम से बातचीत करते करते नजर आए।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ये हरकत तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कई दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों ने इसेअपमानजनक व्यवहारकहा और कड़ी आलोचना कीफैंस का मानना है कि यह अंतरराष्ट्रीय मैच और खासकर फाइनल मुकाबले में बिल्कुल अनुचित था।

फाइनल में हुआ बवाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें