Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी तेज कर दी हैं। इस बीच सत्तारूढ़ NDA में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के लिए अपनी मेनिफेस्टो कमेटी का गठन कर दिया है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने रविवार (28 सितंबर) को जानकारी दी है कि पार्टी की मेनिफेस्टो कमेटी का गठन हो चुका है। इस कमेटी की जिम्मेदारी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनता से जुड़े मुद्दों, विकास कार्यों और राज्य की प्राथमिकताओं जैसे मुद्दों को लेकर घोषणापत्र तैयार करने की होगी।
कमेटी में कई वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों को जगह दी गई है। इसमें प्रेम कुमार, मनन मिश्रा, डॉ. भीम सिंह, ऋतुराज सिन्हा, निवेदिता सिंह, देवेश कुमार, सुरेश रूंगटा, गुरू प्रकाश पासवान, अमृता भूषण, संतोष पाठक, अजीत चौधरी, सीता सिन्हा और सुनील राम शामिल हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह कमेटी आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश से सुझाव जुटाएगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं और आम जनता से राय ली जाएगी। इन सुझावों को घोषणापत्र का हिस्सा बनाया जाएगा। इस बार पार्टी का फोकस युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीब तबके की जरूरतों पर होगा।
भाजपा का मानना है कि घोषणापत्र केवल कागजी वादों तक सीमित न होकर जनता की वास्तविक जरूरतों को दर्शाएगा। इसमें रोजगार सृजन, कृषि सुधार, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे बिंदुओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
भाजपा का यह कदम साफ दिखाता है कि पार्टी अब चुनावी मोड में आ चुकी है। इससे पहले पार्टी ने उम्मीदवार चयन को लेकर राजधानी पटना में दो दिवसीय बैठक की थी, जिसमें जिलावार समीक्षाएं और संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई थी। अब घोषणापत्र कमेटी के गठन से चुनावी तैयारियों को और गति मिलने की उम्मीद है।
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है कि बिहार में एक बार फिर NDA सरकार बने और राज्य को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने पिछले वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और आगामी चुनाव में इसे जनता के बीच मजबूती से रखा जाएगा।
इधर, महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अभी सहमति नहीं बनी है। हालांकि VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने घोषणा की है कि दशहरा के बाद इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ऐलान होगा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि घुसपैठ और धर्म के मुद्दे केवल राजनीतिक हथकंडे हैं, जबकि जनता असली मुद्दों पर जवाब चाहती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।