आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बढ़ता वजन हर दूसरे इंसान की टेंशन बन चुका है। लोग कभी घंटों जिम में पसीना बहाते हैं, तो कभी सख्त डाइटिंग अपनाते हैं, लेकिन ऐसे में ज़रूरत है किसी आसान, घरेलू और नेचुरल उपाय की। सोचिए अगर आपकी रसोई में रखा एक छोटा सा मसाला आपका वजन घटाने का सीक्रेट हथियार बन जाए, तो? जी हां, हम बात कर रहे हैं हींग की वही हींग जो खाने में खुशबू और स्वाद बढ़ाने के लिए डाली जाती है। हींग से बना पानी न केवल मेटाबॉलिज्म को तेज करता है,