Get App

Weight loss: हींग से घटेगा वजन! जानें इसे पीने का सही तरीका और जबरदस्त फायदे

Hing Water for weight lose: बढ़ता वजन आज हर किसी की समस्या बन गया है। जिम और डाइटिंग के बावजूद मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता। लेकिन आपकी रसोई में रखा हींग इस समस्या का आसान हल हो सकता है। हींग का पानी न केवल वजन घटाने में मदद करता है बल्कि शरीर को कई और हेल्थ बेनिफिट्स भी देता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 8:21 AM
Weight loss: हींग से घटेगा वजन! जानें इसे पीने का सही तरीका और जबरदस्त फायदे
Hing Water for weight lose: हींग की हल्की सी गंध ही भूख को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है।

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बढ़ता वजन हर दूसरे इंसान की टेंशन बन चुका है। लोग कभी घंटों जिम में पसीना बहाते हैं, तो कभी सख्त डाइटिंग अपनाते हैं, लेकिन ऐसे में ज़रूरत है किसी आसान, घरेलू और नेचुरल उपाय की। सोचिए अगर आपकी रसोई में रखा एक छोटा सा मसाला आपका वजन घटाने का सीक्रेट हथियार बन जाए, तो? जी हां, हम बात कर रहे हैं हींग की वही हींग जो खाने में खुशबू और स्वाद बढ़ाने के लिए डाली जाती है। हींग से बना पानी न केवल मेटाबॉलिज्म को तेज करता है,

बल्कि भूख पर कंट्रोल रखता है, पानी का वजन घटाता है और शरीर को अंदर से डिटॉक्स करता है। यानी एक साधारण सा उपाय आपको मोटापे से राहत देने के साथ-साथ ब्लड शुगर और डाइजेशन जैसे कई हेल्थ बेनिफिट्स भी दे सकता है।

हींग

हींग सिर्फ खाने में खुशबू और स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं है। इसमें मौजूद फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, नियासिन, फॉस्फोरस और राइबोफ्लेविन शरीर के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व हैं। इतना ही नहीं, हींग में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीडायबिटिक गुण इसे सेहत के लिए सुपरफूड बना देते हैं। रिसर्च बताती है कि हींग का पानी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने और इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाने में भी मदद करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें