कैंसर आज की जिंदगी में सबसे गंभीर और खतरनाक बीमारियों में से एक बन चुका है। ये बीमारी सिर्फ बड़ों में ही नहीं, बल्कि अब युवाओं और बच्चों में भी देखने को मिल रही है। हर प्रकार के कैंसर के अलग-अलग लक्षण होते हैं, लेकिन कई बार शुरुआत में ये हल्के और सामान्य दिखते हैं, जैसे बिना वजह थकान, वजन का तेजी से घटना या भूख में कमी। लोग इसे अक्सर मामूली समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं।असल में हमारी रोजमर्रा की आदतें भी इस बीमारी से सीधे जुड़ी होती हैं। ज्यादा तला-भुना खाना, जंक फूड, शराब, धूम्रपान और तनावपूर्ण जीवन कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं।
