सर्दियां शुरू होते ही शरीर को गर्माहट और पोषण की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ठंड के इस मौसम में जरा सी लापरवाही सर्दी-जुकाम से लेकर वायरल तक का कारण बन सकती है। ऐसे में मौसमी फल आपकी सेहत के लिए किसी नेचुरल शील्ड से कम नहीं होते। इन्हीं में से एक है शरीफा, जिसे कई जगहों पर सीताफल या कस्टर्ड एप्पल कहा जाता है। मलाई जैसी मुलायम बनावट और मीठे स्वाद वाला ये फल न सिर्फ खाने में लाजवाब है, बल्कि सेहत का खजाना भी है।