हम अक्सर थाली में रखी हरी पत्तियों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही साधारण सी दिखने वाली चीज़ आपकी फिटनेस जर्नी को बदल सकती है? जी हां, बात हो रही है धनिए की वही जो रोज आपके खाने को खुशबू और रंग देता है। रसोई की ये आम जड़ी-बूटी अपने भीतर ऐसे गुण समेटे बैठी है जो आपके बढ़ते वजन को कम करने में गुप्त हथियार साबित हो सकती है। कई बार महंगे डाइट प्लान और सप्लीमेंट्स अपनाने के बावजूद जब नतीजे नहीं मिलते, तो ऐसे में धनिया आपकी मदद कर सकता है बिल्कुल नेचुरल और बिना किसी साइड इफेक्ट के।