Get App

शरीर में बनी हर गांठ नहीं होती Cancer, जानें फोड़े-फुंसी और कैंसर में अंतर!

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में चेहरे पर फोड़े-फुंसी होना आम है, लेकिन कुछ गांठें या पिंपल्स सीरियस बीमारी का संकेत भी हो सकते हैं। कैंसर की गांठ और सामान्य फोड़े-फुंसी दिखने में एक जैसे ही लगते हैं। आइए जानते हैं दोनों में अंतर

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 6:15 PM
शरीर में बनी हर गांठ नहीं होती Cancer, जानें फोड़े-फुंसी और कैंसर में अंतर!
सामान्य फोड़े-फुंसी में शुरुआत में दर्द, रेडनेस और पस जैसे लक्षण दिखाई देते हैं (Photo: Canva)

आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारी लाइफस्टाइल की वजह से चेहरे पर फोड़े-फुंसियों की समस्या होना आम बात हो गई है। लेकिन कुछ गांठ या पिंपल्स को नजरअंदाज करना हमारे लिए खतरनाक भी हो सकता है। अक्सर कैंसर की गांठ और सामान्य फोड़े-फुंसी दिखने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन इसके बीच काफी अंतर होता है, जिसे आप आसानी से पहचान सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कैंसर की गांठ शुरुआत में दर्द रहित होती है और धीरे-धीरे आकार में बढ़ती जाती है, जबकि सामान्य फोड़े-फुंसी में शुरुआत में दर्द, रेडनेस और पस जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। आइए जानते हैं कैंसर की गांठ और नार्मल फोड़े-फुंसी में क्या अंतर होते हैं।

कैसा होता है फोड़े-फुंसी का लक्षण

फोड़े-फुंसी आमतौर पर बैक्टीरिया से होने वाला इंफेक्‍शन होता है, जो त्वचा पर लाल, दर्दनाक और छूने पर काफी दर्द होता है। फोड़े-फुंसी में आसपास की त्वचा सूज जाती है और तेज दर्द होता है। इनमें पस भर जाती है, जो पकने पर बाहर निकल सकती है। कई बार इसके साथ हल्का बुखार, थकान या कमजोरी भी महसूस हो सकती है। यह समस्या शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है, लेकिन अक्सर गर्दन, जांघ, कमर या चेहरे पर दिखाई देती है। फोड़े-फुंसी का इलाज अगर समय पर नहीं होता है तो इसका इंफेक्‍शन फैलकर आसपास की त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

कैंसर की गांठ के लक्षण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें