Gold Finance Stocks: बूलियन मार्केट में मुनाफावसूली के चलते गोल्ड रिकॉर्ड हाई से फिसल गया। अपनी इस फिसलन में गोल्ड ने स्टॉक मार्केट में गोल्ड फाइनेंस स्टॉक्स को भी तोड़ दिया। मुथूट फाइनेंस के शेयर इंट्रा-डे में 5.07% टूटकर BSE पर ₹3108.00 (Muthoot Finance Share Price) तक आ गए। यह लगातार तीन कारोबारी दिनों से फिसला है और इस दौरान यह करीब 7% टूट गया। इसके अलावा मणप्पुरम फाइनेंस के भी शेयर इंट्रा-डे में 2.88% टूटकर ₹277.90 पर आ गए। गोल्ड की बात करें तो इसकी चमक लगातार तीसरे दिन फीकी हुई है और इसके भाव में यह गिरावट हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते आई। वैश्विक स्तर पर गोल्ड अब $4000 प्रति औंस के नीचे आने की तरफ बढ़ रहा है। दिन के आखिरी में आज मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 2.41% टूटकर ₹279.25 और मुथूट फाइनेंस के शेयर 2.94% फिसलकर 3177.70 पर बंद हुए हैं।
