Get App

Gold Finance Stocks: फीके गोल्ड ने मचाई तबाही, इस कारण 5% तक टूट गया Muthoot और Manappuram Finance

Gold Finance Stocks: रिकॉर्ड हाई से गोल्ड के फिसलने की आंच स्टॉक मार्केट में भी महसूस हुई। लगातार तीन दिनों में सोने की चमक फीकी होने पर आज स्टॉक मार्केट में लिस्टेड गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए। जानिए गोल्ड के भाव क्यों फिसल रहे और इसका असर गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनियों के शेयरों पर क्यों पड़ा?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 5:05 PM
Gold Finance Stocks: फीके गोल्ड ने मचाई तबाही, इस कारण 5% तक टूट गया Muthoot और Manappuram Finance
Gold Finance Stocks: बूलियन मार्केट में मुनाफावसूली के चलते गोल्ड रिकॉर्ड हाई से फिसल गया। अपनी इस फिसलन में गोल्ड ने स्टॉक मार्केट में गोल्ड फाइनेंस स्टॉक्स को भी तोड़ दिया।

Gold Finance Stocks: बूलियन मार्केट में मुनाफावसूली के चलते गोल्ड रिकॉर्ड हाई से फिसल गया। अपनी इस फिसलन में गोल्ड ने स्टॉक मार्केट में गोल्ड फाइनेंस स्टॉक्स को भी तोड़ दिया। मुथूट फाइनेंस के शेयर इंट्रा-डे में 5.07% टूटकर BSE पर ₹3108.00 (Muthoot Finance Share Price) तक आ गए। यह लगातार तीन कारोबारी दिनों से फिसला है और इस दौरान यह करीब 7% टूट गया। इसके अलावा मणप्पुरम फाइनेंस के भी शेयर इंट्रा-डे में 2.88% टूटकर ₹277.90 पर आ गए। गोल्ड की बात करें तो इसकी चमक लगातार तीसरे दिन फीकी हुई है और इसके भाव में यह गिरावट हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते आई। वैश्विक स्तर पर गोल्ड अब $4000 प्रति औंस के नीचे आने की तरफ बढ़ रहा है। दिन के आखिरी में आज मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 2.41% टूटकर ₹279.25 और मुथूट फाइनेंस के शेयर 2.94% फिसलकर 3177.70 पर बंद हुए हैं।

गोल्ड की फिसलन से गोल्ड फाइनेंस स्टॉक्स को झटका क्यों?

गोल्ड की कीमतों में गिरावट ने गोल्ड फाइनेंस कंपनियों पर तगड़ा दबाव बनाया क्योंकि कोलैटरल की वैल्यू में गिरावट आई जिससे लोन मार्जिन पर असर पड़ा। यह बड़ी वजह रही जिसके चलते गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयरों को झटका लगा। हालांकि शुरुआती मुनाफावसूली के बाद गोल्ड संभल गए और इसके बाद रिकवर होने लगे। हालांकि इसके बावजूद स्पॉट गोल्ड 0.5% कमजोर बना हुआ है।

कैसी है गोल्ड की सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें