Shrimp and Textile Stocks: भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी सौदे की संभावना पर श्रिंप और टेक्सटाइल स्टॉक्स आज रॉकेट बन गए और 20% तक उछल गए। दोनों देशों के बीच अगर किसी कारोबारी सौदे पर बात बनती है तो इससे अमेरिका को निर्यात होने वाले भारतीय सामानों पर टैरिफ कम होगा और एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टर्स को फायदा मिलेगा। बता दें कि इससे पहले अमेरिका की ट्रंप सरकार ने भारतीय सामानों पर 50% का भारी-भरकम टैरिफ लगाया था तो इससे एक्सपोर्ट करने वाले कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए थे। अमेरिका ने रूस से तेल की खरीदारी पर भारतीय सामानों पर महंगा टैरिफ लगाया था। हालांकि अब दोनों देशों के बीच कारोबारी सौदे की संभावना पर इनके शेयर उछल पड़े।
क्यों आई श्रिंप और टेक्सटाइल स्टॉक्स में तेजी? अमेरिका क्यों है अहम?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा दोहराया है कि भारत ने रूस से तेल खरीद कम करने पर सहमति जताई है। ट्रंप के मुताबिक मुख्य रूप से रूस से तेल की खरीदारी के चलते ही भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने दावा किया कि पीएम मोदी ने मंगलवार को हुई एक टेलीफोन कॉल में आश्वासन दिया कि भारत अब रूस से बहुत अधिक तेल नहीं खरीदेगा क्योंकि वह भी रूस-यूक्रेन की लड़ाई बंद होते देखना चाहते हैं। ट्रंप ने इससे पहले भी ऐसा ही दावा किया था, लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के बीच किसी कॉल की जानकारी नहीं होने की बात कही थी। हालांकि इन सबकी वजह से दोनों देशों के बीच एक कारोबारी सौदे के जल्द होने की उम्मीदें बढ़ी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका भारतीय सामानों पर टैरिफ की दर घटाकर 15-16% तक कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सौदे के तहत रूस से तेल के आयात को घटाने पर राजी हो सकता है और साथ ही गैर-जेनेटिकली मॉडिफाइड अमेरिकी मक्का और सोयामील को अपने बाजार में अधिक मात्रा में एंट्री की अनुमति दे सकता है।
भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी समझौते की उम्मीदों से उन श्रिंप और टेक्सटाइल कंपनियों के स्टॉक्स में जोरदार तेजी आई जिनकी आय का बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है। वित्त वर्ष 2025 में एपेक्स फ्रोज़न की कुल निर्यात बिक्री में अमेरिका की हिस्सेदारी 53% और अवंती फीड्स की कुल बिक्री में उत्तर अमेरिका की हिस्सेदारी जून 2025 तक के आंकड़ों के हिसाब से 65.4% था।
टेक्सटाइल स्टॉक्स में टॉप गेनर्स
गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports) के शेयर आज करीब 13% उछलकर ₹898.95 पर पहुंच गए। रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond Lifestyle) के शेयर भी 4% से अधिक उछल गए और केपीआर मिल (KPR Mill) के भी शेयर 6% से अधिक चढ़ गए। पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज (Pearl Global Industries) के शेयर आज के कारोबार में करीब 7% बढ़ गए।
श्रिंप स्टॉक्स के टॉप गेनर्स
अब श्रिंप स्टॉक्स की बात करें तो एपेक्स फ्रोजन फूड्स (Apex Frozen Foods) के शेयर करीब 13% उछलकर ₹261 पर पहुंच गए। वहीं अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयर भी 10% चढ़ गए तो कोस्टल कॉरपोरेशन (Coastal Corporation) के शेयर 20% बढ़कर ₹44.80 के अपर सर्किट पर पहुंच गए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।