Get App

शेयर बाजार में दोपहर बाद अचानक गिरावट, सेंसेक्स 800 अंक फिसला, जानिए 4 बड़े कारण

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 23 अक्टूबर को दोपहर बाद तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी सारी शुरुआती बढ़त खो दी और कारोबार के अंत में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। ग्लोबल बाजारों के मिलेजुले संकेतों और क्रूड ऑयल के दाम में उछाल ने भी मार्केट के सेंटीमेंट को कमजोर किया

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 5:02 PM
शेयर बाजार में दोपहर बाद अचानक गिरावट, सेंसेक्स 800 अंक फिसला, जानिए 4 बड़े कारण
Share Market Today: ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में गुरुवार को 2.56% की तेजी देखने को मिली

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 23 अक्टूबर को दोपहर बाद तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी सारी शुरुआती बढ़त खो दी और कारोबार के अंत में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। ग्लोबल बाजारों के मिलेजुले संकेतों और क्रूड ऑयल के दाम में उछाल ने भी मार्केट के सेंटीमेंट को कमजोर किया।

कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 863 अंक की छलांग लगाकर 85,290 के नए 52-वीक हाई तक पहुंच गया था, लेकिन बाद में मुनाफा वसूली के चलते इसमें 800 अंकों की गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 130.06 अंक या 0.15% की बढ़त के साथ 84,556.40 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 22.80 अंक या 0.09% की बढ़त के साथ 25,891.40 पर बंद हुआ।

इटरनल, इंटरग्लोबल एविशन, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक जैसे शेयरों में 3% तक की गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए।

शेयर बाजार में आज की इस तेज मुनाफावसूली के पीछे 4 बड़े कारण रहे-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें