Get App

Commodity call : सोने में लगातार तीसरे दिन दिखी गिरावट,जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई

Commodity call : गुरुवार को एशियाई कारोबार की शुरुआत में हाजिर सोना लगभग 4,090 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जानकारों का मानना है कि सोने में टेक्निकल करेक्शन देखने को मिल रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 10:53 AM
Commodity call : सोने में लगातार तीसरे दिन दिखी गिरावट,जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई
तकनीकी इंडीकेटरों से संकेत मिलता है कि इस हफ़्ते की गिरावट ने बाज़ार की तेजी को कुछ कम कर दिया है। यह तेज़ी शायद ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ गई थी। ऐसे में ये गिरावट स्वाभाविक भी है

Gold price : सोने में तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही और यह 4,000 डॉलर प्रति औंस की ओर गिर गया है। इसमें लंबे समय से जारी तेजी अब ओवर स्ट्रेच्ड गल रही थी। इसी के चलते सोना ऊपर से हल्का हो रहा है। गुरुवार को एशियाई कारोबार के शुरुआती दौर में हाजिर सोना लगभग 4,090 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क गया। जानकारों का मानना है कि सोने में टेक्निकल करेक्शन देखने को मिल रहा है। निवेशक भू-राजनीतिक तनावों को कम करने के लिए अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की संभावनाओं पर नजर रखे हुए हैं। बता दें कि इन तनावों की वजह से ही सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प अपील की चमक बढ़ी थी, जिससे इसके भाव में तेजी आई थी। पिछले दो सत्रों में सोना अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से लगभग 6 फीसदी गिर चुका है।

तकनीकी इंडीकेटरों से संकेत मिलता है कि इस हफ़्ते की गिरावट ने बाज़ार की तेजी को कुछ कम कर दिया है। यह तेज़ी शायद ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ गई थी। ऐसे में ये गिरावट स्वाभाविक भी है। तीन दिनों की गिरावट के बाद इस साल सोना अभी भी लगभग 55 फीसदी ऊपर है। हाल के दिनों में फेडरल रिजर्व द्वारा साल के अंत तक कम से कम एक चौथाई अंक की कटौती किए जाने के अनुमान से भी इसकी कीमतों को सपोर्ट मिला है।

कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा। इनको आज नैचुरल गैस और क्रूड में कमाई के मौके दिख रहे हैं। इनकी राय है कि नैचुरल गैस नवंबर वायदा में 354 रुपए के आसपास, 349 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 368 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें