Gold price : सोने में तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही और यह 4,000 डॉलर प्रति औंस की ओर गिर गया है। इसमें लंबे समय से जारी तेजी अब ओवर स्ट्रेच्ड गल रही थी। इसी के चलते सोना ऊपर से हल्का हो रहा है। गुरुवार को एशियाई कारोबार के शुरुआती दौर में हाजिर सोना लगभग 4,090 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क गया। जानकारों का मानना है कि सोने में टेक्निकल करेक्शन देखने को मिल रहा है। निवेशक भू-राजनीतिक तनावों को कम करने के लिए अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की संभावनाओं पर नजर रखे हुए हैं। बता दें कि इन तनावों की वजह से ही सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प अपील की चमक बढ़ी थी, जिससे इसके भाव में तेजी आई थी। पिछले दो सत्रों में सोना अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से लगभग 6 फीसदी गिर चुका है।