भारत के कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर में जबरदस्त तेजी आई है। 2025 की दूसरी तिमाही में देश के बड़े शहरों में ऑफिस स्पेस की डिमांड अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है। काम के लिए ऑफिस स्पेस की मांग, वर्क फ्रॉम होम खत्म होना और नए प्रोजेक्ट्स की कम संख्या मिलकर रेंटल बाजार को दोगुना तेज बना रहे हैं। IIM बेंगलुरु की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के टॉप 10 शहरों में ऑफिस किराया सालाना 3.8 फीसदी बढ़ा है, लेकिन दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम और बेंगलुरु में सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई है।
