Get App

Office Rents: दिल्ली में ऑफिस किराया 16% बढ़ा, मुंबई-बेंगलुरु भी पीछे नहीं...कंपनियों की बढ़ती मांग का दिखा असर

Office Rents: दिल्ली में ऑफिस किराया 16% बढ़ा है, जबकि मुंबई और बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों में भी किराए में तेज वृद्धि देखी गई है। बढ़ती मांग, सीमित सप्लाई और काम करने के नए मॉडल के कारण यह बढ़ोतरी हो रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 9:12 PM
Office Rents: दिल्ली में ऑफिस किराया 16% बढ़ा, मुंबई-बेंगलुरु भी पीछे नहीं...कंपनियों की बढ़ती मांग का दिखा असर

भारत के कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर में जबरदस्त तेजी आई है। 2025 की दूसरी तिमाही में देश के बड़े शहरों में ऑफिस स्पेस की डिमांड अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है। काम के लिए ऑफिस स्पेस की मांग, वर्क फ्रॉम होम खत्म होना और नए प्रोजेक्ट्स की कम संख्या मिलकर रेंटल बाजार को दोगुना तेज बना रहे हैं। IIM बेंगलुरु की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के टॉप 10 शहरों में ऑफिस किराया सालाना 3.8 फीसदी बढ़ा है, लेकिन दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम और बेंगलुरु में सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई है।

दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली के प्रमुख ऑफिस इलाकों कनॉट प्लेस, बाराखंबा रोड में पिछले एक साल में किराए में 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है। अच्छे और बड़े ऑफिस की कमी, कंपनियों की वापसी और निवेशकों की रुचि ने दिल्ली को ऑफिस रेंट के मामले में सबसे आगे कर दिया है।

मुंबई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें