Credit Cards

Health Tips: इतने खतरनाक हो सकते हैं गठिया के शुरुआती लक्षण, इन्हें न करें अनदेखा

Arthritis: गठिया एक आम लेकिन गंभीर बीमार है जो जोड़ों में सूजन, दर्द और अकड़न का कारण बनती है। शुरुआती लक्षणों को पहचान कर समय रहते इलाज करवाना जरूरी है, वरना यह चलने-फिरने में गंभीर दिक्कत और विकलांगता तक कर सकता है।

अपडेटेड Sep 28, 2025 पर 11:14
Story continues below Advertisement
जोड़ो में बार-बार या लगातार दर्द हाथ, घुटने, टखने या कंधों में लगातार या बार-बार दर्द परेशान कर सकता है।

जोड़ों में सूजन और गर्माहट
सूजन के साथ जोड़ों में गर्माहट और लालिमा होना गठिया के प्रारंभिक लक्षण हैं।

सुबह की जकड़न
सुबह उठने पर जोड़ों का अकड़ना और कमजोर मूवमेंट गठिया की पहचान है।

हिलने-डुलने में परेशानी
चलने, झुकने या वजन उठाने में तकलीफ लगना जोड़ों की कमजोरी का संकेत है।

थकान महसूस होना
गठिया रोग में शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली एक्टिव रहती है जिससे बार-बार थकान लगती है।

हल्का बुखार और शरीर में असामान्य दर्द
कभी-कभी गठिया के साथ हल्का बुखार और पूरे शरीर में दर्द भी देखे जाते हैं।

वजन में अनचाहा बदलाव
रुमेटॉइड गठिया में बिना वजह वजन कम होना आम है।

लक्षण लंबे समय तक बने रहें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, इलाज और जीवनशैली में बदलाव से गठिया नियंत्रित किया जा सकता है।