हरियाणा सरकार ने अपने तीन लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा फायदा देते हुए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे अब उनका डीए 55% से बढ़कर 58% हो गया है। बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई 2025 से लागू होगा और अक्टूबर के वेतन व पेंशन के साथ इसका भुगतान भी किया जाएगा। जुलाई से सितंबर का बकाया नवंबर में खातों में आएगा।
