Get App

Bihar Chunav : 'महिलाओं को हर दिन मिला सिर्फ एक रुपया...', तेजस्वी ने नीतीश कुमार के 10,000 रु का किया हिसाब-किताब

Tejashwi Yadav : महिला योजनाओं पर भी तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि 20 साल बाद महिलाओं को चुनाव से पहले अब सिर्फ 10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। अगर इसका गुणा - भागा किया जाए तो, हर साल सिर्फ 500 रुपए, हर महीने केवल 41.66 रुपया और हर दिन 1.38 रुपए नीतीश सरकार ने दिया है

Suresh Kumarअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 4:01 PM
Bihar Chunav : 'महिलाओं को हर दिन मिला सिर्फ एक रुपया...', तेजस्वी ने नीतीश कुमार के 10,000 रु का किया हिसाब-किताब
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और कोई भी विभाग घोटालों से बचा नहीं है।

Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासत तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार (28 सितंबर) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और कोई भी विभाग घोटालों से बचा नहीं हैउन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सामने आकर इसका जवाब देना चाहिए

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण सिर्फ JDU-BJP ही नहीं बल्कि कई अधिकारी भी डरे हुए हैं। खासकर डीके गिरोह की छत्रछाया में काम करने वाले अधिकारी अधिक चिंतित हैं। तेजस्वी का आरोप था कि पिछली बार इन्हीं अधिकारियों ने विपक्ष को सत्ता में आने से रोका था, लेकिन इस बार जनता सतर्क है और महागठबंधन सरकार बनने पर भ्रष्ट अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

बिहार बजट  को लेकर उठाए सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में तेजस्वी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और उसके बाद केंद्र व राज्य सरकार दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार की वित्तीय नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सरकार के पास कुल बजट 3 लाख 95 हजार करोड़ रुपए है तो उसमें से स्कीम के लिए 1 लाख 95 हजार करोड़ बचता है, लेकिन उसमें भी कमिटेड राशि शामिल है। उन्होंने कहा कि मई से सितंबर तक पीएम मोदी ने 1 लाख 15 हजार करोड़ की घोषणाएं कीं और नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान 50 हजार करोड़ की योजनाओं का ऐलान किया. दोनों को मिलाकर यह आंकड़ा 7 लाख 8 हज़ार करोड़ से ज्यादा हो जाता हैउन्होंने तंज कसते हुए पूछा- 'इतना पैसा कहां से आएगाऐसे में असल राजस्व कितना आ रहा है और सरकार इसे बढ़ाने के लिए क्या कर रही है, इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए।

'एक रुपये से बिहार के बच्चों का भविष्य खरीदना चाहते'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें