Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा झटका लगा है। खगड़िया जिले की परबत्ता विधानसभा सीट से JDU विधायक डॉ. संजीव कुमार JDU पार्टी का दामन छोड़ RJD में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने बताया को शुक्रवार (3 अक्टूबर) को दोपहर 1 बजे, वे लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं।