बिहार विधानसभा चुनाव 2025 करीब है और अब त्योहारों में भी राजनीति का असर दिखने लगा है। विजयादशमी के मौके पर बिहार की राजनीति में नेताओं एक-दूसरे पर तीखे वार कर रहे है। एक ओर BJP और JDU ने लालू प्रसाद यादव और राजद पर निशाना साधते हुए उन्हें असली रावण कहा, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और महागठबंधन ने पलटवार करते हुए NDA सरकार को ही 'रावणी सरकार' बता दिया।