डिफेंस शेयरों में लगातार तीसरे सत्र तेजी दिखी। 3 अक्टूबर को सोलर इंडस्ट्रीज, पीटीसी इंडस्ट्रीज, एस्ट्रा माइक्रोवेव, डेटा पैटर्न्स और अजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में 11 फीसदी तक का उछाल आया। इसकी वजह 8 डिफेंस कपनियों पर गोल्डमैन सैक्स के कवरेज की शुरुआत है। गोल्डमैन सैक्स ने डिफेंस एक्सपोर्ट में इजाफा, देश में डिफेंस इक्विपमेंट बनाने पर फोकस और डिफेंस पर बढ़ते खर्च को देखते हुए इन कंपनियों की कवरेज शुरू की है।