भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत चंदौली जिले में नए लाभार्थियों के डेटा कैप्चर और सर्वेक्षण की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। आयुक्त ग्राम्य विकास के निर्देशानुसार, जिन पात्र परिवारों का सर्वेक्षण पहले नहीं हो पाया था या वे सर्वेक्षण के समय घर पर उपलब्ध नहीं थे, वे अब 14 अक्टूबर तक अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में सर्वेक्षण कार्य पूरा करवा सकते हैं।