एसबीआई म्यूचुअल फंड के हेड (इनवेस्टमेंट) दिनेश बालाचंद्रन ने हमेशा वैल्यू और ग्रोथ इनवेस्टिंग के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है। वह जिन पोर्टफोलियो का प्रबंधन करते हैं, उन्हें देखने पर इसका पता चलता है। इनवेस्टमेंट की दुनिया में इस तरह का संतुलन कम देखने को मिलता है। आईआईटी बॉम्बे और फिर एमआईटी से पढ़ाई करने वाले बालाचंद्रन सीएफए चार्टरहोल्डर भी हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने इकोनॉमिक ग्रोथ और इनवेस्टमेंट सहित कई मसलों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि वैल्यूएशन में कमी आ रही है। अगर कंजम्प्शन में रिकवरी जारी रहती है तो शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी।