Get App

Bonus Share: 84 साल पुरानी कंपनी हर 1 शेयर पर 3 नए शेयर देगी फ्री, 7 अक्टूबर है रिकॉर्ड डेट

Sayaji Industries Bonus Share: कंपनी मक्के का स्टार्च और इसके डेरिवेटिव बनाती है। शेयर की कीमत शुक्रवार, 3 अक्टूबर को BSE पर 319 रुपये पर बंद हुई। जून 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 50 प्रतिशत घटकर 271.95 करोड़ रुपये रहा

Ritika Singh
अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 13:15
Bonus Share: 84 साल पुरानी कंपनी हर 1 शेयर पर 3 नए शेयर देगी फ्री, 7 अक्टूबर है रिकॉर्ड डेट

इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

Sayaji Industries मक्के का स्टार्च और इसके डेरिवेटिव बनाती है। कंपनी की शुरुआत 1941 में हिंदुस्तान कलर्स एंड केमिकल्स के तौर पर हुई ​थी और यह टेक्सटाइल रॉ मैटेरियल सप्लाई करती थी।

इसके बाद इसने 1941 में ही मक्के की ग्राइंडिंग शुरू की। इसके बाद यह लगातार आगे बढ़ती गई। कंपनी के बोनस इश्यू की घोषणा अगस्त 2025 में की गई थी। सयाजी इंडस्ट्रीज के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है।

शेयर की कीमत शुक्रवार, 3 अक्टूबर को बीएसई पर 319 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 201 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह शेयर एक साल में 36 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

2 सप्ताह में शेयर ने 11 प्रतिशत की बढ़त देखी है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 413.75 रुपये है, जो 13 जनवरी 2025 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 212 रुपये 7 अक्टूबर 2024 को देखा गया।

कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सयाजी इंडस्ट्रीज का अप्रैल—जून 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 50 प्रतिशत घटकर 271.95 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 273.31 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी को 3.49 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा हुआ। यह जून 2024 तिमाही के घाटे 2.87 करोड़ रुपये से 21.64 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 957.56 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें