Get App

Market insight : बैंक निफ्टी कंसोलीडेशन के बाद फिर से तेजी को लीड करने के लिए तैयार, निफ्टी से भी मिल रहे अच्छे संकेत

Market insight : निफ्टी आज दिन के अधिकांश समय में साइडवेज़ रहा। 24,840-24,850 के आसपास मज़बूत रेजिस्टेंस का सामना करते हुए, दिन के आखिरी घंटे में इसने तेजी पकड़ी और 0.23% की बढ़त के साथ 24,894 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने एक बुलिश कैंडल बनाया और लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 7:41 PM
Market insight : बैंक निफ्टी कंसोलीडेशन के बाद फिर से तेजी को लीड करने के लिए तैयार, निफ्टी से भी मिल रहे अच्छे संकेत
बैंक निफ्टी/निफ्टी रेशियो चार्ट में रेशियो लाइन बढ़ रही है और सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रही है, जो इस बात का संकेत है कि बैंक निफ्टी, निफ्टी इंडेक्स से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है

सुदीप शाह, हेड - तकनीकी अनुसंधान और डेरिवेटिव्स, एसबीआई सिक्योरिटीज

Market insight : बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स हेड सुदीप शाह ने कहा कि भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने आज पूरे कारोबारी सत्र में नरमी के साथ कारोबार किया लेकिन दिन के आखिरी घंटे में आए तेज उछाल के कारण निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ। बाजार की यह तेजी पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और भारतीय रिजर्व बैंक के नरम रुख के दम पर आई। निफ्टी मेटल और निफ्टी इंडिया डिफेंस में 1.8-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर, निफ्टी हेल्थकेयर और निफ्टी रियल्टी दो सबसे बड़े सेक्टोरल लूज़र्स रहे। टाटा स्टील और पावर ग्रिड सबसे ज़्यादा तेजी वाले शेयर में रहे। जबकि मैक्स हेल्थ और टेक महिंद्रा सबसे ज़्यादा गिरने वाले शेयर रहे।

छोटे-मझोले शेयरों में तेजी रही जिससे कारोबार के दौरान ओवरऑल सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा। मिडकैप 100 इंडेक्स और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.83% और 0.69% की बढ़त देखने को मिली। एडवांस-डिक्लाइन रेशियो तेज़ड़ियों के पक्ष में रहा। निफ्टी 500 में से कुल 329 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

निफ्टी व्यू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें