Get App

Yes Bank Shares: यस बैंक का डिपॉजिट 7% बढ़कर ₹2.97 लाख करोड़ पर पहुंचा, सोमवार को शेयरों पर दिखेगा असर?

Yes Bank Shares: यस बैंक ने शुक्रवार 3 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के अपने वित्तीय प्रदर्शन को लेकर एक बिजनेस अपडेट जारी किया। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसके डिपॉजिट और लोन दोनों सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। बैंक ने 30 सितंबर 2025 तक, उसका लोन और एडवांसेज सालाना आधार पर करीब 6.5 फीसदी बढ़कर 2,50,468 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 7:33 PM
Yes Bank Shares: यस बैंक का डिपॉजिट 7% बढ़कर ₹2.97 लाख करोड़ पर पहुंचा, सोमवार को शेयरों पर दिखेगा असर?
Yes Bank Shares: पिछले 6 महीने में इसके शेयरों का भाव 21.67 फीसदी तक चढ़ चुका है

Yes Bank Shares: यस बैंक ने शुक्रवार 3 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के अपने वित्तीय प्रदर्शन को लेकर एक बिजनेस अपडेट जारी किया। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसके डिपॉजिट और लोन दोनों सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। बैंक ने 30 सितंबर 2025 तक, उसका लोन और एडवांसेज सालाना आधार पर करीब 6.5 फीसदी बढ़कर 2,50,468 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,35,117 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसके पहले जून 2025 में रहे 2,41,024 करोड़ रुपये की तुलना में इसमें 3.9% की तिमाही बढ़त देखने को मिली।

Yes Bank के डिपॉजिट में 7.1% का उछाल

YES Bank की जमा राशि यानी डिपॉजिट्स में सालाना आधार पर 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह सितंबर तिमाही के अंत में 2,96,831 करोड़ रुपये रही। इससे पहले सितंबर 2024 के अंत में यह 2,77,214 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं, जून 2025 के अंत में पहे 2,75,843 करोड़ की तुलना में इसमें 7.6% की तिमाही बढ़त दर्ज की गई। यस बैंक ने सितंबर तिमाही के सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट्स ने 987 करोड़ रुपये जुटाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें