आज के डिजिटल युग में यूपीआई (Unified Payments Interface) ने भारत में भुगतान का तरीका पूरी तरह बदल दिया है। पहले जहां यूपीआई का इस्तेमाल ज्यादातर छोटे-छोटे रोजमर्रा के लेनदेन के लिए होता था, वहीं अब भारत के धनवान और अमीर वर्ग भी बड़ी रकम के भुगतान के लिए यूपीआई को पसंद करने लगे हैं। ज्यादातर लोग अब अपने चमकदार क्रेडिट कार्ड या चेक बुक के बजाय मोबाइल के जरिए यूपीआई से पैसों का ट्रांसफर करना ज्यादा सुविधाजनक समझते हैं।